मा0 राज्य मंत्री द्वारा चौपाल कार्यक्रम, सामुदायिक शौंचालय, ग्राम पंचायत सचिवालय आदि का निरीक्षण कर लिया गया जायजा।
KTG समाचार नरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश।
सुलतानपुर - 07 मई मा0 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), कारागार एवं होमगार्ड विभाग, उ0प्र0 धर्मवीर प्रजापति ने शनिवार को भदैया ब्लॉक के हनुमानगंज रामपुर में चौपाल कार्यक्रम में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं की गोदभराई और बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार, नव निर्मित ग्राम पंचायत सचिवालय, सामुदायिक शौंचालय आदि का निरीक्षण कर जायजा लिया।
पंचायत भवन रामपुर में शनिवार को चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राजमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कारागार एवं होमगार्ड्स विभाग, उत्तर प्रदेश धर्मवीर प्रजापति की उपस्थिति में समुदाय आधारित गतिविधि भी आयोजित की गई। इसके तहत बल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की ओर से गोदभराई एवं अन्नप्राशन का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर राजमंत्री ने गर्भवती रिज़वाना, कल्पना, रवीना और सीमा की गोदभराई की। साथ ही उन्होंने बच्चों- जावेद, आरुष, आराध्या और लकी को खीर खिलाकर उनका अन्नप्राशन भी किया। उन्होंने नवनिर्मित ग्राम पंचायत सचिवालय व सामुदायिक शौंचालय का निरीक्षण कर साफ-सफाई, गुणवत्तापूर्ण कार्य आदि जायजा लिया।
मा0 राज्य मंत्री ने सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों तक पहुँच रहा है। उन्होंने कहा कि आवास, शौंचालय, मुफ्त राशन, उज्ज्वला गैस, पेंशन सहित सभी लाभकारी योजनाओं का लाभ आप लोगों तक पहुंचेगा।
इस अवसर पर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, आई.सी.डी.एस. से जिला कार्यक्रम अधिकारी आर.के. राव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।